डोकूमेंटस मे बदलाव करना
आगे समय बडा विकट आ
रहा है. आपको अपने सारे कागजात एक सार कर लेने चाहिये. यथा अपना नाम सब कागजों में
एक होना चाहिये. जैसे नाम है “रामलाल चौधरी” आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड,
स्कूल में भी “रामलाल चौधरी” होना चाहिये. तथा अंग्रेजी में “Ramlal chaudhari” होना चाहिये. जैसे नाम है “ मेवाराम” इसे
अंग्रेजी में लिखा “Mevaram”
यदि बाद में आपने कहीं पर “ Mewaram” लिख दिया तो क्म्पयुटर गलत समझ लेगा. अर्थात
क्म्पयुटर लकीर का फकीर है. इसी प्रकार जन्म तारीख भी सब कागजों में एक होनी
चाहिये.
1.
यदि कोई
व्यक्ति दसवीं पास तो सारे कागजातों मे नाम व जन्म तारीख दसवीं की मार्कशीट के
हिसाब से होनी चाहिये.
2.
यदि पेन कार्ड बना हुआ है, इसके अनुसार सब कागजो
मे अपना नाम व जन्म तारीख बदलवाये.
3.
यदि आप
पहली कक्षा से नवीं कक्षा में पढ रहे है. स्कूल मे लिखे नाम व जन्म तारीख से या
नगर परिषद के जन्म प्रमाण पत्र के अनुसार नाम व तारीख लिखावें.
सम्पर्क करें: चन्दनमल जैन 7220023707